Delhi Flood Alert : दिल्ली (Delhi)में यमुना नदी (Yamuna) उफान पर है और राजधानी (Delhi) में बाढ़ (flood) का खतरा गहरा रहा है। वहीं बाढ़ (flood) की स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली के मंत्री (Delhi Minister) प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) 'ग्राउंड जीरो' पर पहुंचे, उन्होंने आईटीओ बैराज (ITO Barrage) का निरीक्षण किया। प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने स्थिति का निरीक्षण करने के लिए आईटीओ बैराज (ITO Barrage) का दौरा किया क्योंकि लगातार बारिश की वजह से यमुना नदी (Yamuna river) का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि "हम गारंटी देते हैं कि बाढ़ नहीं आएगी": प्रवेश वर्मा(Parvesh Verma) ने बाढ़ से दिल्ली की सुरक्षा का आश्वासन दिया।य़ प्रवेश वर्मा ने कहा, कि "दिल्ली (Delhi) के लोगों को घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। हम गारंटी देते हैं कि बाढ़ नहीं आएगी। <br /> <br />#DelhiFlood #YamunaRiver #FloodAlert #PraveshVerma #ITOBarrage #DelhiRain #WaterLevelRising #BreakingNews #Monsoon2025 #yamunafloods #delhifloods #yamunawaterlevel #hathnikundbarrage #parveshverma #delhiflood #heavyrain #imdalert #DelhiFloodalert<br /><br />~CO.360~HT.96~GR.122~HT.96~